IAS Ranu Sahu will remain in jail till August 4 कोल स्कैम में फंसी आईएएस रानू साहू को आज मंगलवार 25 जुलाई को तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईडी की टीम ने विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। रानू साहू को 10 दिन के लिए 4 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने ये आदेश जारी किए है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।
Read More : चाची ने भतीजे से रचाई शादी, बोले- प्यार किया है चोरी नहीं, सालों से था दोनों के बीच अफेयर
IAS Ranu Sahu will remain in jail till August 4 बता दें कि रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारियों ने रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ की है।कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शुक्रवार को ईडी की टीम ने आइएएस रानू साहू के निवास में छापा मारा था। दूसरे दिन सुबह उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया था।