Imarti Devi on police officers: ग्वालियर: देश में एक जुलाई से नए कानून लागू होने पर विपक्ष की ओर से लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी विवादित बयान सामने आया है। बता दें कि नए कानून के जागरूकता कार्यक्रम में इमरती देवी ने पुलिस अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा है।
वहीं इमरती देवी ने आगे कहा.. पुलिस कहती हैं कि इस मामले में तहकीकात करेंगे। थाने में मामले की तहकीकात नहीं होती है। हम जैसों के आने पर तुरंत FIR दर्ज हो जाती है। वहीं इमरती देवी ने आगे कहा कि गरीबों की न थाने, न ही अस्पताल में सुनवाई होती है। मेरे क्षेत्र के छह थानों के किसी भी पुलिसकर्मी को फोन नहीं किया। अगर कोई बता दें.. तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी।
Imarti Devi on police officers: दरअसल, ग्वालियर जिले जिले के हर थाने में नए आपराधिक कानूनों की जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्वालियर शहर के हजीरा थाना परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी शामिल हुए। पुलिस महानिरीक्षक सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि नए कानून की मदद से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह पर एफआईआर दर्ज करवा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। शून्य प्राथमिकी (जीरो एफआईआर) के रूप में यह बड़ी राहत और सुविधा प्रदान की गई है।