CG Breaking : रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण पर मुहर लगा दिया। स्कूल और कालेजों में प्रवेश में अब एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को 58 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। दाखिले में आरक्षण पर कोई फैसला नहीं होने की वजह से कालेजों में एडमिशन लटका हुआ था।
Read more: प्रदेश सहित इन जगहों पर होगी अगले 24 घंटों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Breaking : बता दें कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा राज्य शासन की ओर से दायर एसएलपी में पारित अंतरिम आदेश दिनांक एक मई 2023 के अंतर्गत राज्य में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अनुसार नियुक्ति / चयन प्रक्रियाओं को जारी रखने हेतु अंतरिम राहत प्रदान की गई है। इस अंतरिम आदेश के अनुरूप ही, अंतरिम तौर पर, मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अंतर्गत करने का निर्णय लिया गया है।