CHHATTISGARH CONGRESS: छत्तीसगढ़ सहित सभी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 13 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान से यही संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय “राजीव भवन” में कांग्रेस की चुनाव समिति की आखिरी बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से करते हुए दीपक बैज ने टिकट को लेकर बड़ी अपडेट दी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में सीएम भूपेश समेत प्रभारी कुमारी सैलजा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे। इस बैठक में टिकट दावेदारों को अंतिम रूप देने के लिए गहन चर्चा हुई है। इस बीच यह साफ़ हो गया है कि आगामी 13 अक्टूबर को होने वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी के बाद टिकट की घोषणा कर दी जाएगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 13 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और इसी दिन करीब 20 नामों की पहली सूची जारी हो जाएगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में प्रदेश की 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना हैं। इसके बाद 13 अक्टूबर से नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h