नई दिल्ली। Gynecomastia: तेजी से बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोग कई तरह की समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। आपने अक्सर महिलाओं में ब्रेस्ट से जुड़ी परेशानियों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या जानते हैं कि कई पुरुष भी अपने स्तनों की वजह से परेशान रहते हैं। सुनने भले ही अजीब लगे, लेकिन महिलाओं की ही तरह, पुरुषों को भी बड़े स्तनों की समस्या का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर 21-40 साल की उम्र के पुरुषों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।
Read more:’बकरी की गवाही’ ने दिलाई दुराचारी को उम्रकैद, ये है 7 साल की बच्ची के कत्ल से न्याय तक की कहानी
यही वजह है कि इन दिनों न सिर्फ महिलाओं में, बल्कि पुरुषों में भी कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। पुरुष के बढ़ते ब्रेस्ट की इस समस्या को गाइनेकोमेस्टिया के नाम से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं इस स्थिति से जुड़ी सभी जरूरी बातें-
क्या है गाइनेकोमेस्टिया?
पुरुषों के शरीर में होने वाले कुछ हार्मोनल बदलाव के कारण ब्रेस्ट साइज बढ़ने की समस्या को गाइनेकोमास्टिया कहा जाता है। इसे मेल ब्रेस्ट या मैन बूब्स के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, जब पुरुष के शरीर में एस्ट्रोजेन (मादा हार्मोन) का प्रोडक्शन एंड्रोजन (पुरुष हार्मोन) से ज्यादा होने लगता है, तो यह समस्या होती है। यह एक तरह की मेडिकल कंडीशन है, जो टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन के स्तर में असंतुलन के कारण हो सकती है।
गाइनेकोमेस्टिया के लक्षण
गाइनेकोमैस्टिया के लक्षणों में शामिल हैं:-
ब्रेस्ट साइज बढ़ना
ब्रेस्ट में गांठ जैसा महसूस होना
स्तनों के आसपास सूजन
कुछ मामलों में संक्रमण होना
ब्रेस्ट में कोमलता महसूस होना
ब्रेस्ट में हल्का-फुल्का दर्द होना
निप्पल का सेंसिटिव होना
गाइनेकोमेस्टिया के कारण
यह समस्या आमतौर पर 21 साल से 40 साल के पुरुषों में ज्यादा देखने को मिलती है। बात करें इसके कारणों की, तो गाइनेकोमेस्टिया के निम्न कारण हो सकते हैं-
Read more:ताला लगाने मात्र से ही मिलती सभी समस्यों से छुटकारा, कोर्ट-कचहरी जाने के बजाय यहां आते हैं लोग
मोटापा
स्टेरॉयड का उपयोग
कुछ खास तरह की दवाइयां
किडनी की बीमारी या किडनी फेल होना
लीवर की बीमारी
थायरॉयड
शराब या अन्य तरह का नशा
रिस्क फैक्टर
यह स्थिति पुरुषों में परेशानी की वजह बन सकती है। यह कोई जानलेवा समस्या नहीं है, लेकिन इससे पीड़ित व्यक्ति का सामाजिक जीवन काफी मुश्किल हो जाता है। दरअसल इस समस्या ही वजह से अक्सर पुरुषों को मजाक का पात्र बनना पड़ता है। इसकी वजह से वह उदास, तनावग्रस्त,हताश, चिड़चिड़े, अकेलापन महसूस करने वाले और कम आत्मसम्मान वाले लोग बन सकते हैं।
गाइनेकोमैस्टिया का इलाज
गाइनेकोमैस्टिया आसानी से ठीक होने वाली समस्या है, जिसके लिए आमतौर पर 2 तरह की सर्जरी की जाती है। पहली सर्जरी लिपोसक्शन है, जिसमें विशेषज्ञ एक्स्ट्रा फैट को बाहर निकाल देते हैं। वहीं, दूसरी मेसाटेक्टोमी के दौरान स्तनों की ग्रंथियों को निकाल देते हैं। यह सर्जरी आमतौर पर एंडोस्कोपी की मदद से की जाती है।
गाइनेकोमैस्टिया से बचाव
कोशिश करें कि शराब का सेवन सीमित या बंद कर दें।
अपने वजन को नियंत्रति रखें
नियमित रूप से व्यायाम और संतुलित आहार करें।
फलों और सब्जियों से भरपूर डाइट लें।
बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न खाएं।