कोलंबो : IND vs BAN Match Update : टीम इंडिया को एशिया कप-2023 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में 6 रन की पराजय का सामना करना पड़ा है। टीम को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हराया। बांग्लादेशी टीम ने इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद जीत हासिल की है।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई।
Read More : PM Modi in Raigarh : रायगढ़ में गरजे पीएम मोदी, विपक्षी गठबंधन को बताया सनातन के खिलाफ मोर्चा
गिल ने जमाया पांचवां शतक
IND vs BAN Match Update : ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की 5वीं सेंचुरी बनाई। उन्होंने एशिया कप में पहला शतक पूरा किया। इस गिल की इस टूर्नामेंट चौथी सेंचुरी है। गिल ने 133 बॉल पर 90.97 के स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए।
गिल-राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी
17 रन पर 2 विकेट खोने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने भारत को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 बॉल पर 57 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को शेख मेहदी हसन ने राहुल को आउट करके तोड़ा।