Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वाइटवाश करने के बाद अब भारतीय टीम का सामना कीवियों से होगा. पिछली बार 2021 में भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम अजेय रिकॉर्ड को बनाए रखने उतरेगी.
इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कई रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का मौका होगा. आइए जानते हैं कौन से रिकॉर्ड उनके निशाने पर हैं.
WTC में भारत के सबसे सफल कप्तान बनने का मौका है.
रोहित शर्मा के पास WTC में सबसे सफल कप्तान बनने का मौका है. उन्होंने अब तक 18 में से 12 मैच जीते हैं. अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने में सफल होते हैं, तो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कोहली WTC के इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने 2019 से 2022 के बीच 22 मैचों में से 14 में भारत को जीत दिलाई थी.
भारत के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन सकते हैं
Rohit Sharma के सामने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका है. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच जीत जाती है, तो रोहित भारत के चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे. अजहरुद्दीन ने 1990 से 1997 तक 47 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने 14 मैच जीते थे. रोहित तीनों मैच जीतकर 15 टेस्ट जीत सकते हैं.
WTC में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने का मौका
रोहित शर्मा अब तक WTC 2023-25 के 11 मैचों में 742 रन बना चुके हैं. अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 258 रन और बना लेते हैं, तो वह दो WTC संस्करणों में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले WTC 2019-21 संस्करण में रोहित ने 12 मैचों में 1094 रन बनाए थे.
WTC में 3000 रन का रिकॉर्ड
Rohit Sharma के पास WTC में 3000 रन पूरे करने का भी मौका है. उन्हें यह अनोखा रिकॉर्ड बनाने के लिए कीवियों के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में कम से कम 406 रन बनाने होंगे. अभी उनके नाम 34 मैचों में 2594 रन दर्ज हैं.