अहमदाबाद : Ind Vs PAK आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच (World Cup 2023 IND vs PAK) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। पाक टीम ने टीम इंडिया को 192 रन का लक्ष्य दिया है। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक,कुलदीप और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा। यह वनडे में भारत के खिलाफ उनकी पहली फिफ्टी थी। रिजवाम 49 रन बनाकर आउट हुए।
Ind Vs PAK भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने 8 ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीफ को LBW आउट किया। हार्दिक ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने इमाम-उल-हक (36 रन) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय टीम को तीसरी सफलता सिराज ने दिलाई। उन्होंने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया। बाबर ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए। जिसमें सात चौके शामिल है। फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिजवान 49 रन पर आउट हुए।
Read More : जसप्रीत बुमराह के बारें में ये क्या बोल गए गौतम गंभीर, सुनकर नहीं होगा यकीन…
DRS में बच गए मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान डीआरएस लेने के कारण आउट होने से बच गए। 13वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा ने फेंकी। गेंद सीधे रिजवान के पैड्स पर लगी। टीम इंडिया ने अपील की और अंपायर ने LBW दिया। रिजवान ने डीआरएस लिया और रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस करते हुए निकली थी।
इमाम ने जड़े एक ओवर में 3 चौके
इमाम-उल-हक ने मोहम्मद सिराज के एक ओवर में तीन चौके जड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। जसप्रीत ने 5वां ओवर मेडन फेंका। इससे पहले रन आउट का मौका भी बना। रवींद्र जडेजा ने डायरेक्ट हिट मारी। इमाम क्रीज पर पहुंच गए।