गाबा टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. इस दिन बारिश के चलते 13.2 ओवर्स का ही खेल हो पाया. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. पर्थ में बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम एडिलेड में बुरी तरह हारी. और इस हार के बाद, रोहित ने गाबा में कुछ बदलाव किए. इन बदलावों पर रिएक्ट करते हुए पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे सरप्राइज़िंग बताया.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा और आकाश दीप को मौका दिया. इन्होंने रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा की जगह ली. जडेजा और आकाश, दोनों ही पहले दोनों टेस्ट से बाहर थे. भारतीय मैनेजमेंट ने इन दो टेस्ट में अलग-अलग टीम कॉम्बिनेशन ट्राई किए.
लेकिन इस बार उन्होंने जडेजा और आकाश दोनों को मौका देने का फैसला किया. जडेजा इस मैच में इकलौते स्पिनर के रूप में उतरेंगे. यानी भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर, अश्विन फिर बेंच पर हैं. जबकि पहले दोनों टेस्ट खेलने वाले पेसर हर्षित को भी इस मैच में मौका नहीं मिला.
पर्थ में डेब्यू कर लोगों की तारीफ बटोरने वाले हर्षित की एडिलेड में खूब कुटाई हुई थी. और इसी के चलते उन्हें गाबा टेस्ट से बाहर कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने इन फैसलों पर रिएक्ट किया. खासतौर से उन्होंने इस बार पर हैरानी जताई कि भारत ने पहले ही जडेजा को मौका क्यों नहीं दिया. स्टार स्पोर्ट्स पर वह बोले,
पूर्व विकेट-कीपर बैटर दीप दासगुप्ता ने अपने रिएक्शन में टीम इंडिया में लगातार हो रहे बदलावों की चर्चा की. खासतौर से स्पिन डिपार्टमेंट में. पर्थ में वाशिंगटन सुंदर खेले, पिंक बोल टेस्ट में अश्विन और अब ब्रिसबन में जडेजा. दासगुप्ता बोले,
मैच पर लौटें तो रोहित ने टॉस के बाद ब्रॉडकास्टर से कहा,
बता दें कि भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता था. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेली टीम इंडिया ने यहां ऑस्ट्रेलिया को हर मोर्चे पर पछाड़ा. लेकिन एडिलेड में हालात एकदम उल्टे पड़ गए. रोहित की कप्तानी में बैटिंग और बोलिंग, दोनों एरियाज़ में ऑस्ट्रेलिया वाले भारत पर भारी पड़े.