रविवार को लॉस एंजिल्स में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स आयोजित किया गया। इस दौरान सिंगर टेलर स्विफ्ट, ओलिविया रोड्रिगो, माइली साइरस और लाना डेल रे ने कई ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए। दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक इस इवेंट में बिली इलिश, दुआ लीपा, बिली चाइल्ड, कोको जोनस, ओलिविया रोड्रिगो और कई पॉपुलर स्टार्स को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारतीय संगीतकारों का भी दबदबा देखने को मिला।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम….
साल का ग्रैमी भारत के लिए और भी खास बन गया क्योंकि संगीतकार शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के बैंड ‘शक्ति’ ने ‘दिस मोमेंट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का पुरस्कार जीता। टेलर स्विफ्ट ने अपना 13वां ग्रैमी जीता, जबकि बिली इलिश की ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर?’ फिल्म ‘बार्बी’ के गीत को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गीत घोषित किया गया। आइए देखते हैं पूरी विनर्स की लिस्ट….
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनिदेव, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम….