नई दिल्लीः ICC Champions Trophy IND vs BAN Match आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर धांसू आगाज करने उतरेगी। भारत और बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के इतिहास में केवल एक बार भिड़ी हैं। यह मुकाबला 2017 के सीजन में हुआ था। तब बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।
ICC Champions Trophy IND vs BAN Match इस मैदान पर बांग्लादेश टीम को भारत से बचकर रहना होगा, क्योंकि दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे फॉर्मेट में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच हारा नहीं है। यह आंकड़े बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान समेत बाकी टीमों के लिए भी सिरदर्द बढ़ा सकते हैं। दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था। इस मैदान पर भारतीय टीम ने वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 2-2 बार हराया है। एक बार हॉन्ग कॉन्ग को शिकस्त दी। भारतीय टीम ने यह सभी 6 वनडे मैच सितंबर 2018 में एशिया कप के दौरान खेले थे। तब फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था।
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।
बांग्लादेशी टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।