MK Stalin At CSK Appreciation Ceremony: आईपीएल 2023 सीजन का खिताब महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता. चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को हराया. इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी की टीम ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सम्मान में 2 जून को सम्मान समारोह का आयोजन किया जा सकता है. वहीं, इस चेन्नई सुपर किंग्स के सम्मान समारोह में तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हो सकते हैं.
तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन होंगे शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स के सम्मान में 2 जून को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस सम्मान समारोह में तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल होंगे. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले सोमवार रात महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पहले यह टीम आईपीएल 2010, आईपीएल 2011, आईपीएल 2018 और आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार जीता आईपीएल खिताब
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जीतने में कामयाबी रही. अब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. जबकि कोलकाता नाइटर्स राइडर्स ने 2 बार आईपीएल जीता है.