IPL 2024 पंजाब किंग्स के नाम इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी भी पीछे छूट गई हैं। पंजाब की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले घर पर और न्यूट्रल वेन्यू पर हारने वाली टीम बन गई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को मिली हार पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में घर पर और न्यूट्रल वेन्यू पर 73वीं हार थी।
एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीतने वाली पंजाब किंग्स को 73वीं बार घर पर या न्यूट्रल वेन्यू पर खेलते हुए हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जो 72 मुकाबले घर और न्यूट्रल वेन्यू पर हार चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी भी पीछे नहीं है। आरसीबी का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और ये टीम घर पर और न्यूट्रल वेन्यू पर 67 मुकाबले गंवा चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये आंकड़े पंजाब किंग्स के उन मैचों को मिलाकर भी हैं, जो यूएई या साउथ अफ्रीका में हुए हैं या फिर भारत में कोरोना के दौरान न्यूट्रल वेन्यू पर हुए थे। इस तरह शर्मनाक रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम दर्ज हो गया है। पंजाब किंग्स सिर्फ एक बार आईपीएल का फाइनल खेली है। उस समय टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था। 2014 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन केकेआर से हार मिली थी।
IPL 2024 वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी का हाल भी पंजाब जैसा ही है। दोनों टीमों ने आईपीएल के फाइनल जरूर खेले हैं, लेकिन कभी भी खिताब नहीं जीता है। 17वां सीजन आईपीएल का जारी है, लेकिन इस सीजन में भी इन तीनों टीमों के लक्षण अच्छे नहीं दिख रहे। आईपीएल 2024 की अंकतालिका में आरसीबी सबसे आखिरी पायदान पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 9वें स्थान पर है और पंजाब किंग्स 8वें स्थान पर विराजमान है।