IPL 2025: जहीर खान इस वक्त चर्चा में हैं. वो IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मेंटॉर बनाए गए हैं. 29 अगस्त को टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इसका ऐलान किया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान आईपीएल में 2 साल बाद बतौर मेंटॉर वापसी की है. वो 2018 से 2022 तक 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. जहीर अब LSG के हेड कोच जस्टिन लेंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर और एडम वोजेस के साथ काम करेंगे.
किसकी जगह हुई जहीर खान की एंट्री
लखनऊ सुपर जायंट्स में गौतम गंभीर के जाने के बाद मेंटॉर का पद खाली हुआ था. फिर मोर्न मोर्केल टीम इंडिया के कोच बन गए तो गेंदबाजी कोच का पद भी खाली था. अब जहीर खान आ चुके हैं तो वो यह दोनों जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे.
आखिर क्या है 2 इन 1 रोल?
दरअसल, टू इन वन रोल यानी एक ही इंसान दो रोल को अदा करेगा. दो जिम्मेदारियां संभालेगा. LSG में मेंटॉर और बॉलिंग कोच का पद भी खाली था. मेंटॉर के तौर पर जहीर खान की एंट्री हुई. वो बॉलिंग कोच की कमी भी पूरी करने वाले हैं, क्योंकि तेज गेंदबाजों को जहीर के अनुभव का फायदा मिलेगा.
Zaheer Khan brings with him a winning mentality, an unrivalled awareness of the game, and a fierce desire to win, which aligns perfectly with the #LSG ethos. His presence as the mentor is a perfect match with our ambitions.
Welcome to the family, Zaheer! #ZaheerNowSuperGiant pic.twitter.com/71lY9ZWYCY
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) August 28, 2024
खास बात ये है कि जहीर खान इससे पहले मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रहे हैं. ऐसे में मैनेजमेंट उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहेगा. माना जा रहा है कि जहीर LSG के टैलेंट स्काउटिंग और प्लेयर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम की भूमिका भी निभा सकते हैं, इतना ही नहीं वो रिटेंशन और नीलामी में अहम रोल निभाएंगे.
जहीर खान के पास 100 IPL मैचों का अनुभव
बतौर खिलाड़ी जहीर खान के पास 100 आईपीएल मैचों का अनुभव है. वो अपने करियर में तीन टीमों दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से खेले हैं. करियर के 100 मैचों में 102 विकेट ले चुके इस दिग्गज ने 2017 में आखिरी IPL मैच खेला था. उस वक्त वो दिल्ली टीम के कप्तान थे.
– Most wickets for 🇮🇳 in 2003 WC
– Most wickets for 🇮🇳 in 2007 WC
– Most wickets for 🇮🇳 in 2011 WC
– 311 wickets in Tests.
– 282 wickets in ODIs.
Happy Birthday to one of the greatest ever, Zaheer Khan. pic.twitter.com/gLtt1yU5Q4
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2023