IRCTC Tour Package for Kashmir कश्मीर में हर कोई घूमने के लिए आतूर रहता है। वहीं अगर ऐसा मौका आपके सामने आ जाए तो हर कोई जाने के लिए उत्सुक ही रहेगा। आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। पैकेज में आपको जन्नत-ए-कश्मीर में घूमने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। बिना किसी परेशानियों के लोग एक शानदार ट्रिप का लुत्फ उठा सकेंगे।
Read more:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा, विद्यार्थियों को मिलेगी बस सेवा फ्री, शुरू हुई प्रक्रिया
हाउस बोट में रहने का अवसर
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे का एक प्रभाग है जो जन्नत-ए-कश्मीर नाम से इस कश्मीर यात्रा पैकेज को लॉन्च कर रहा है। इस पैकेज में श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा। इस सफर को तय करने के लिए फ्लाइट का टिकट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं रात में रुकने के लिए फैसिलिटी भी मिलेगी। इसमें डल झील की खूबसूरती को महसूस करने का भी मौका मिलेगा। साथ ही आप इस खूबसूरत झील में हाउस बोट में भी रुक सकते हैं।
खाने की सुविधा
खाने की सुविधा में आपको ब्रेफास्ट और डीनर दिया जाएगा। वहीं एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बस की सुविधा दी जाएगी। इससे आप आसानी से सारी जगह घूम सकेते हैं। इसके साथ ही आपको पूरी फैसिलिटी आईआरसीटीसी मुहैया करवाएगा। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल गैर-एसी वाहन में होंगे।
Read more :छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
टिकट की कीमत
कश्मीर टूर पैकेज की लागत आपके द्वारा चुनी गई अधिभोग के प्रकार पर निर्भर करती है। अगर आप अकेले जाना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 42,795 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। वहीं दो लोगों को 38,665 रुपये और तीन लोगों को 37,470 देना होगा।
पहले भी लॉन्च हो चुके हैं पैकेज
आईआरसीटीसी ने पहले भी सर्दियों के मौसम में ऐसे पैकेज टूर लॉन्च किए थे। ये पैकेज लोगों के लिए काफी फायेदमंद महसूस हो थे। कश्मीर में हर कोई घूमने के लिए आतूर रहता है। वहीं अगर ऐसा मौका आपके सामने आ जाए तो हर कोई जाने के लिए उत्सुक ही रहेगा।