सीसीएल ने ये भर्तियां कुछ समय पहले निकाली थी. इनके माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 1180 पद भरे जाएंगे. आवेदन 26 अगस्त से चल रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 सितंबर 2024 है.
किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाएं हों तो अब भर दें. कुछ समय में एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
इन पदों का डिटेल जानने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – centralcoalfields.in. यहां से आपको आगे के अपडेट्स की भी जानकारी मिल जाएगी.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो. साथ में संबंधित फील्ड में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 484 पद भरे जाएंगे. कुछ पद फ्रेशर के हैं और कुछ पद ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस के हैं.
सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. केवल मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा.
आवेदन करने के लिए पहले apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्टर कराएं, इसके बाद nats.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.