लाइफ स्टाइल। नेचुरल ग्लो की बात ही अलग होती है। कितना अच्छा लगता है जब लोग आपको बिना मेकअप के ही कॉम्प्लीमेंट देते रहते हैं। बेदाग, खिली-खिली त्वचा, टमाटर जैसे लाल-लाल गाल खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। अगर आप भी ढूंढ रही हैं ऐसी स्किन का सीक्रेट फॉर्मूला, तो अपनी डाइट में इस एक जूस को कर लें शामिल।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कम
यकीन मानिए इस जूस के रोजाना सेवन से चेहरे पर अलग सा ही निखार आएगा वो भी कुछ ही दिनों में। आपको चाहिए- ½ कप चुकंदर, ½ कप गाजर, 1 सेब, ½ इंच कच्ची हल्दी, 1 आंवला, 1 कप अनारब्लेंडर में चुकंदर, गाजर, सेब, आंवला, हल्दी और अनार इन सारी चीज़ों को थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह से पीस लें। आप चाहें तो इसमें चुकंदर को हल्का उबालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कम
स्वादानुसार इसमें नींबू का रस मिलाएं और अब इसे छान लें।
वैसे बिना छानकर पीना ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्योंकि इससे जूस का फाइबर भी शरीर को मिल पाएगा।ऊपर से पुदीने की पत्तियां डालकर सर्व करें।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कम
चुकंदर : चुकंदर में कई सारे न्यूट्रिशन पाए जाते हैं। इसमें मौजूद फोलेट स्किन सेल्स को बढ़ाता है। विटामिन सी बढ़ती उम्र के असर को कम करता है, झुर्रियां दूर करता है।
गाजर : गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन त्वचा की यूवी किरणों से होने वाली डैमेजिंग से बचाता है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कम
सेब : सेब एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है जो सेल्स और टिश्यू डैमेज को रोकता है। इसे जूस में शामिल करने से त्वचा में कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ावा मिलता हैं जिससे आप यंग नजर आते हैं। इसके अलावा विटामिन ए, बी कॉम्प्लेक्स और सी स्किन टेक्सचर को सुधारने का काम करते हैं।
कच्ची हल्दी : हल्दी में मौजूद करक्यूमिन तत्व सूजन को कम करता है। त्वचा पर लगाने या खानपान में शामिल करने से मुंहासों और दाग-धब्बों की समस्या दूर होती है। सबसे जरूरी नेचुरल ग्लो मिलता है।
Read More: इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कम