शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली एक बार फिर चर्चा में हैं। वो वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। उन्हें हाल ही में कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में देखा गया। जहां कपिल ने इशारों में एटली के लुक (अपीयरेंस) का मजाक उड़ाया। एटली ने शानदार जवाब देकर सबका दिल जीत लिया, लेकिन कपिल का ये मजाक कई लोगों को रास नहीं आ रहा है।
Kapil Sharma के शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो Atlee से कहते हैं, ‘सर आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से पहली बार मिलने गए हैं और उसे लगा ही ना हो कि आप एटली हैं। उसने कहा हो कि एटली कहां हैं?’
एटली ने दिया जवाब, बोलती कर दी बंद
Kapil Sharma subtly insults Atlee’s looks?
Atlee responds like a boss: Don’t judge by appearance, judge by the heart.#Atlee #KapilSharma pic.twitter.com/oSzU0pRDS4
— Surajit (@surajit_ghosh2) December 15, 2024
ये सवाल सुनकर एटली ने जवाब दिया, ‘सर, एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया हूं। मैं एआर मुरुगादॉस सर को थैंक्यू बोलना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी। उन्होंने स्क्रिप्ट के बारे में पूछा, लेकिन ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं। मैं लायक हूं या नहीं। उन्हें मेरी नैरेशन बहुत अच्छी लगी। लोगों को अपीयरेंस से जज नहीं करना चाहिए, बल्कि दिल से जज करना चाहिए।’
निशाने पर आए कपिल शर्मा
हालांकि, कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि कपिल शर्मा ने एटली की बॉडी शेमिंग की है। उनका कहना है कि कपिल चुटकुलों के नाम पर अक्सर अपने शो में आए मेहमानों की खिल्ली उड़ाते हैं। लोग ठहाके मारकर हंसते हैं और वो इसी से पैसे कमाते हैं।