KBC 15 Upcoming Show : केबीसी का सीजन 15 धमाकेदार तरीके से शुरु हो चुका है. रोजाना ही बिग बी शो में आकर क्रिकेट से लेकर पॉलिटिक्स को लेकर नए-नए सवाल कंटेस्टेंट्स के सामने रखते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में ही ऐसा ही कुछ देखने को मिला. शो में आईं इशिता गोयल लाइफलाइन होने के बावजूद 6 लाख 40 हजार के सवाल पर गलत जवाब देने से हार गईं. क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब?
Read More : पेट्रोल लेकर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा, पूछा-शादी करोगी? मना किया तो कर दिया यह काम
6 लाख 40 हजार के इस सवाल पर हारीं इशिता गोयल
कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट इशिता गोयल से होस्ट अमिताभ बच्चन ने 6 लाख 40 हजार के लिए जो सवाल पूछा था- इनमें से किस राजनेता ने भारत के वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के पद पर सेवा दी है?
1. श्री राजनाथ सिंह
2. श्री जसवन्त सिंह
3. श्री यशवंत सिन्हा
4. श्री अरुण जेटली
इस सवाल को सुनकर इशिता गोयल ऑप्शन 2 और 3 में कन्फ्यूज हो रही थीं, इसीलिए उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि वह इस सवाल का जवाब देने के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल करना चाहेंगी. बिग बी ने इसके बाद उनकी दोस्त को वीडियो कॉल लगाया जिसके बाद इशिता की दोस्त ने ऑप्शन 3 बताया. दोस्त के इस जवाब को सुनकर इशिता ने इसी को लॉक करने के लिए कह दिया.
Read More : Bride-Groom Sexy Video : भरी महफिल में दुल्हन को गोद में उठाकर ऐसा काम करने लगा दुल्हा, हर कोई रह गया हैरान
इशिता जीती 3 लाख 20 हजार की रकम
अमिताभ बच्चन इस जवाब को लॉक करने के बाद बोलते हैं देवी जी ये आपका जवाब गलत साबित हो गया. इसी के साथ इशिता लाइफलाइन लेने के बाद भी 6 लाख 40 हजार की रकम हार जाती हैं और अपने साथ सिर्फ 3 लाख 20 हजार की रकम ही लेकर जाती हैं. इशिता को इस सवाल का सही जवाब बताते हुए बिग बी ने कहा कि सही उत्तर है 2. श्री जसवन्त सिंह…
बता दें कि आगे के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के एक और राउंड के साथ शुभम गंगराडे ने हॉट सीट पर बैठने का मौका जीता. आगे के एपिसोड में फैंस को देखने को मिलेगा कि शुभम गंगराडे 1 करोड़ के सवाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि केबीसी में शुभम गंगराडे 1 करोड़ की धनराशि जीत पाएंगे या नहीं.
View this post on Instagram