पटना: khan sir rakshabandhan video सोशल मीडिया पर खान सर को पसंद करने वाले करोड़ो लोग हैं. उनकी टीचिंग स्टाइल का हर कोई फैन है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. क्लास में कही गई बातों को लेकर वो खूब चर्चा ने रहते हैं. अब रक्षाबंधन के मौके पर एक बार खान सर फिर से चर्चा में आए हैं. इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर खान सर की कलाई पर छात्रों ने लगभग 7 हजार राखियां बांधी. इस दौरान वह भावुक भी हो गए.
रक्षाबंधन के अवसर पर उनके कोचिंग के बाहर राखी कार्यक्रम को लेकर छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उन्होंने रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान एक-एक कर सभी छात्राओं से राखी बंधवाई. दावा किया जा रहा है कि खान सर के हाथ में 7 हजार लड़कियों ने राखी बांधी है. तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उनके साथ सैकड़ों ने छात्राओं ने सेल्फी ली.
खान सर ने कोचिंग में रखा था कार्यक्रम
khan sir rakshabandhan video रक्षाबंधन के अवसर पर खान सर ने कोचिंग कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम में खान सर से पढ़ने वाली अलग-अलग बैच की छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनकी संख्या 10 हजार के करीब बताई जा रही है. कुछ छात्राएं बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से राखी नहीं बांध पाईं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि खान सर के हाथों में राखी का पहाड़ बन गया था, वह इसे बार-बार दिखा भी रहे थे.
बहनों का प्यार देख भावुक हो गए खान सर
खान सर ने बहनों का शुक्रिया अदा की. इसके साथ उन्होंने कहा कि बच्चियों को पढ़ाना बहुत जरूरी है. इनकी पढ़ाई से ही समाज और देश की भलाई होगी. उन्होंने भावुक होकर कहा कि लड़कियां अलग-अलग जगह से हमारे यहां पढ़ने आती हैं, अपने परिवारों से दूर आती हैं, उन्हें अपने परिवार की कमी महसूस ना हो इसके लिए मैं इनका भाई बनता हूं. खान सर ने कहा कि उनकी कोई अपनी बहन नहीं है, इसके लिए उन्होंने इन सभी को अपनी बहन बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि वह हर साल इस तरह का कार्यक्रम रखते हैं.
खान सर को सुना जाए। जरूरी बात कर रहे हैं। ❤️ pic.twitter.com/iCyVWfWswj
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) August 30, 2023