अभिनेता समीर खक्खर का निधन, टेलीविजन के
सीरियल ‘नुक्कड़’ से मिली थी देश भर में पहचान
नई दिल्ली। दूरदर्शन के दौर के मशहूर टीवी सीरियर ‘नुक्कड़’ में अपने किरदार ‘खोपड़ी’ से सभी को हंसाने-गुदगुदाने वाले एक्टर समीर खक्खर का मुंबई में निधन हो गया है।
Also read:अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे
71 साल के समीर लंबे समय से सांस और कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। सांस लेने में दिक्कत के चलते ही उन्हें मंगलवार 14 मार्च को बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बुधवार 15 मार्च की सुबह करीब 4:30 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया।
Sameer Khakhar – #RIP
He was such a cute & strong memory of growing up years, in the 80s Golden era of #Dooradarshan specially as Khodi in Nukkad, became a household name. Pushpak was another fav memory. Unfortunately got type casted
ऐ घन्सू, दो हज़ार में कितना मेंडी आता है रे? pic.twitter.com/pLcN1jebRd
— Pavan Jha (@p1j) March 15, 2023
समीर आखिरी बार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सनी के दोस्त के पिता का किरदार निभाया था। इसके अलावा गोविंदा की फिल्म ‘राजा बाबू’, सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ और परिणीति चोपड़ा-सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ उनकी हाल की चर्चित फिल्मों में शामिल हैं।
समीर की पहचान टीवी सीरियल ‘नुक्कड़’ से थी और इस सीरियल की शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीर उनकी खूब चली थी । यह सीरियल 1986 से 1987 के बीच दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। नुक्कड़ मे समीर का किरदार एक शराबी का था, जिसका नाम खोपड़ी था। ये किरदार अक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ जाता था।
मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया
उनके भाई गणेश खक्खर ने बताया कि कल से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बाद में वे बेहोश हो गए। तब हमने डॉक्टर को बुलाया, जिसने हमें सलाह दी कि समीर को अस्पताल में भर्ती कर दिया जाए।हम उन्हें लेकर एमएम हॉस्टिपल गए। वहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।
Also read:अभिनेता शाहनवाज प्रधान नहीं रहे, अवार्ड फंक्शन मेें पड़ा दिल का दौरा
बेहोशी की हालत में ही उन्हें मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया और वे सुबह करीब 4:30 बजे चल बसे। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे बोरीवली के बाभई नाका श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मराठा मंदिर के बाहर सिगरेट पीते हुए देखकर मिला ‘नुक्कड़’ में रोल
टीवी सीरियल ‘नुक्कड़’ को कुंदन शाह और सईद अख्तर मिर्जा ने डायरेक्ट किया था। खोपड़ी का रोल उन्हें कैसे मिला ये बड़ा दिलचस्प किस्सा है। समीर उन दिनों एक्टर अमजद खान के साथ ‘फुर फुर करती आई चिड़िया’ नाम का एक नाटक कर रहे थे। इस दौरान समीर के एक दोस्त ने उनसे कहा था कि एक बड़ा शो बन रहा और उसके मेकर्स तुमसे मिलता चाहते हैं, तुम कल मराठा मंदिर पहुंच जाना, यहां पर मैं तुम्हें सईद मिर्जा से मिलवा दूंगा। दोस्त की सलाह पर समीर अगले दिन वहां पहुंच गए।
For 80s n 90s kids, Sameer Khakhar shall always be recalled as Khopdi – the lovable drunk in the Renu Saluja edited Nukkad. As a star called @iamsrk appeared in Circus (both DD TV Serials), Khopdi was Chintamani who was last seen in Serious Men (2020) by @IAmSudhirMishra
Adieu🙏 pic.twitter.com/bHgjD19wo3
— That Storyteller (@MajorAkhill) March 15, 2023
काफी देर इंतजार करने के बावजूद वहां कोई नहीं आया। तब समीर पास की एक दुकान से सिगरेट खरीदकर फूंकने लगे। इत्तेफाक से तभी वहां कुंदन शाह पहुंच गए। उन्होंने समीर से पूछा कि वो यहां क्या करने आए हैं, तो इस पर उन्होंने सारी बात बता दी।
Till today, i didn't know Khopdi's real name was #SameerKhakhar.
Nukkad was not a tv serial. It was where India lived for many years. It drove emotions.#Khopdi will be missed
Om Shanti #sameerkhakar pic.twitter.com/qg7W2dnNVJ
— Raman 𝕏 (@SaffronDelhite) March 15, 2023
मराठा मंदिर के पास ही कुंदन के पहचान के मिर्जा भाइयों का घर था, जहां समीर के कई टेस्ट हुए और आखिरकार उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया। समीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पहले उनका किरदार बस 2- 3 एपिसोड का ही होने वाला था, लेकिन खोपड़ी के किरदार के बेहतरीन रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें आखिर तक रखने का फैसला कर लिया।
‘जवाब हम देंगे’ से की थी फिल्मों में करियर की शुरुआत
समीर ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म ‘जवाब हम देंगे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘मेरा शिकार’, ‘शहंशाह’, ‘गुरु’, ‘नफरत की आंधी’ और ‘परिंदा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। छोटे पर्दे पर समीर ने ‘मनोरंजन’, ‘सर्कस’, ‘नया नुक्कड़’, ‘श्रीमान-श्रीमती’ और ‘अदालत’ जैसे टीवी शो में नजर आए।