Lakhma met Governor: छत्तीसगढ़ में आरक्षण में मुद्दे एक बार फिर तेज हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब आज आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलने पहुंचे थे। जहाँ उनसे आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा किए. बता दें दिसम्बर 2022 से पारित किया गया आरक्षण पर राज्यपाल के हस्ताक्षर के लिए अब तक अटका है. इस पर बीजेपी और कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। आरक्षण को लेकर भीतर क्या बातें हुईं ये बाहर आकर कवासी लखमा ने बताया.
Lakhma met Governor: Kawasi Lakhma ने कहा, राज्यपाल से मुलाकात तो हुई मगर जैसी उम्मीद थी वैसी आश्वासन नहीं मिला। उनकी बात- चिट से लग रहा था जैसे वो किसी राजनीति दबाव में हैं. राज्यपाल यही कहते रहे कि देखते हैं, कर रहे हैं, समीक्षा कर रहे हैं। मगर सभी की बातें तो सुनी मगर आश्वासन नहीं मिला।
Lakhma met Governor: आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) बोले कि नए राज्यपाल ज्यादा इंग्लिश बोलते हैं।, मैं तो ज्यादा बात नहीं कर पाया लेकिन शिशुपाल सोरी कलेक्टर रहे हैं, तो इन्होने ही राज्यपाल से अंग्रेजी में बात किए राज्यपाल की उम्र हो गई है। तो वो कम सुनते हैं। राज्यपाल में राजनीति के गुण दिखे साथ ही वो दबाव में भी दिखे.
read more: Vegetable Crops: बेमौसम बारिश से सब्जी की फसलों को भारी नुकसान