बारामूला: Lok Sabha Chunav 2024 Results लोकसभा चुनाव के लिए चली 46 दिनों की प्रक्रिया का परिणाम आज जारी हो रहा है। चुनाव परिणाम के नतीजों के लिए पूरे देश की निगाहे टिकी हुई है। अब कुछ ही घंटे बाद साफ हो जाएगा कि जनता अगले पांच सालों के लिए किसे सरकार बनाई है। वहीं अब कई सीटों के परिणाम आना शुरु हो गए हैं। यूपी समेत कई राज्यों में भाजपा गठबंधन वाली एनडीए को काफी झटके मिले हैं। जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अपनी गवां दी है। जिसके बाद दोनों दिग्गजों ने X पर पोस्ट लिखकर हार स्वीकार की है।
Lok Sabha Chunav 2024 Results उमर को बारामूला में हार तो मुफ्ती को अनंतनाग में हार मिली है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। उमर अब्दुल्ला को पटखनी देने वाला इंजीनियर राशिद शेख है। शेख ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और फिलहाल टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की अपनी-अपनी लोकसभा सीटों पर करारी हार तय है। खबर लिखे जाने तक बारामूला में अब्दुल्ला दो लाख वोटों से पीछे हैं तो महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से ढाई लाख वोटों से पीछे हैं।
यहाँ से निर्दलीय अब्दुल रशीद शेख की जीत हो रही है। खबर लिखे जाने तक उन्हें 3.12 लाख वोट मिल चुके थे, वहीं उमर अब्दुल्ला 1.44 लाख वोटों से पीछे 1.68 लाख वोटों पर अटके हुए थे। उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर अपनी हार भी स्वीकार कर ली है। उन्होंने अपने विजय सांसदों रहुल्लाह मेहंदी और मियाँ अल्ताफ को बधाई देते हुए कहा कि वो इसके लिए माफ़ी माँगते हैं कि संसद में उनका साथ नहीं दे पाएँगे, लेकिन उन्हें विश्वास है कि दोनों वहाँ जम्मू कश्मीर का सही तरीके से प्रतिनिधित्व करेंगे।
कौन है अब्दुल राशिद शेख?
अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद फिलहाल टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। दो बार के विधायक और अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख राशिद बारामूला से मैदान में उतरने वाले 22 उम्मीदवारों में से एक हैं। राशिद को एनआईए ने 2019 में टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार किया था। उनके दो बेटे अबरार रशीद और असरार रशीद ने उनकी तरफ से चुनाव प्रचार किया था।
To my @JKNC_ colleagues @RuhullahMehdi & Mian Altaf Sb my heartfelt congratulations. I’m sorry I won’t be joining them in the Lok Sabha but I’m sure both of them will do an amazing job representing the people of J&K.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 4, 2024