नई दिल्लीः Lok Sabha results 2024 Chhattisgarh देश के 97 करोड़ मतदाताओं ने 543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर 542 सीटों पर आज मतगणना हो रही है। सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त के बीच सभी मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है। वहीं अब रूझान आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शुरुआती रूझान के अनुसार पूरे देश में एनडीए 291 सीटों में आगे चल रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर आगे चल रही है।
Lok Sabha results 2024 Chhattisgarh बता करें छत्तीसगढ़ की तो यहां कांग्रेस सूपड़ा साफ होते नजर आ रहा है, यहां कांग्रेस 11 में से सिर्फ एक सीट पर बढ़त पर है। जबकि बाकि 10 सीटों में भाजपा प्रत्याशियों ने बड़ी बढ़त बना ली है।
लोकसभा सीट BJP Vote Congress Vote
बस्तर लोकसभा सीट: MAHESH KASHYAP 245394 (+ 23889) KAWASI LAKHMA 221505 ( -23889)
बिलासपुर लोकसभा सीट: TOKHAN SAHU 203913 (+ 34220) DEVENDRA YADAV 169693 ( -34220)
कांकेर लोकसभा सीट: BHOJRAJ NAG 306956 (+ 21764) BIRESH THAKUR 285192 ( -21764)
दुर्ग लोकसभा सीट: VIJAY BAGHEL 346603 (+ 164345) RAJENDRA SAHU 182258 ( -164345)
राजनांदगांव लोकसभा सीट: SANTOSH PANDEY 369114 (+ 36023) BHUPESH BAGHEL 333091 ( -36023)
सरगुजा लोकसभा सीट: CHINTAMANI MAHARAJ 438924 (+ 78011) SHASHI SINGH KORAM 360913 ( -78011)
कोरबा लोकसभा सीट: JYOTSNA CHARANDAS MAHANT 240492 (+ 5098) SAROJ PANDEY 235394 ( -5098)
रायगढ़ लोकसभा सीट: RADHESHYAM RATHIYA 551445 (+ 141871) DR. MENKA DEVI SINGH 409574 ( -141871)
महासमुंद लोकसभा सीट: ROOP KUMARI CHOUDHARY 289283 (+ 34925) TAMRADHWAJ SAHU 254358 ( -34925)
रायपुर लोकसभा सीट: BRIJMOHAN AGRAWAL 370962 (+ 188890) VIKAS UPADHYAY 182072 ( -188890)
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट: KAMLESH JANGDE 286193 (+ 41147) DR. SHIVKUMAR DAHARIYA 245046 ( -41147)
बता दें कि प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर 2 करोड़ 6 लाख 58 हजार मतदाता थे। इनमें से 1 करोड़ 50 लाख 40 हजार 444 वोटरों ने वोटिंग की थी. दोपहर 12 बजे के बाद से स्पष्ट रुझान आना शुरू हो जाएंगे। प्रदेश की रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकरे, बस्तर, महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, अम्बिकापुर, बिलासपुर, कोरबा लोकसभा सीटों पर 220 उम्मीदवार मैदान में थे। रायगढ़ लोकसभा के जशपुर विधानसभा में, बिलासपुर लोकसभा के बिल्हा में 24-24 राउंड में गिनती होगी। वहीं, सबसे कम टेबल कोरबा लोकसभा के मनेन्द्रगण में महज 12 राउंड में गिनती होगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में तीन लोकसभा सीट पर और तीसरे चरण में 7 मई को कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ में सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ था।