Maharashtra New CM: मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। बता दें कि आज महाराष्ट्र के CM के पद के लिए नाम का ऐलान होने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक, 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शपथ शपथ लेंगे। हालांकि, मंत्री भी शपथ लेंगे या नहीं, इस पर फिलहाल निर्णय नहीं हो पाया है। भाजपा ने घोषणा की है कि, नई महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर की शाम दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल होंगे।
read more: कुंभ वालों को होगी धन हानि, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन
कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि, महायुति में कोई मतभेद नहीं है। CM पर फैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे। 2 दिसंबर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय होगा। बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी जीत मिलने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हुआ है। चुनाव में भाजपा 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
इधर, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बीते रविवार रात को बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। इससे पहले, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नये मुख्यमंत्री के चयन के भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे। इधर बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस के लिए जोरदार लॉबिंग चल रही है। चार दिन पहले इस मुद्दे को सुलझाने और नए मुखिया का नाम फाइनल करने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे दोनों को ही दिल्ली बुलाया था। दोनों हो दावेदारों के साथ बैठक के बाद उम्मीद की जा रही थी कि आलाकमान ने नाम तय कर लिया है।
Dehatpost.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Van5Z6YDJ6GtLJ0bvQ2b