हाजीपुरः Hajipur Kanwar Yatra Accident बिहार के हाजीपुर में रविवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कांवड़ियों को लेकर जा रही एक DJ-टॉली करंट की चपेट में आ गई, जिसमें 9 कांवड़ियों की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी कांवड़िए हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं। इस घटना के लिए गांव वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जब एसडीएम और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
Hajipur Kanwar Yatra Accident मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर में हुआ है। यहां सावन के महीने में गांव के लड़के हर सोमवार को पास के ही हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाया करते थे। रविवार की रात को भी लड़के जलाभिषेक के लिए निकले थे। इन लड़कों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था। इस गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरातफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गए। इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया।
ये हैं मृतकों के नाम
मृतकों के नाम अमरेश कुमार पिता सनोज भगत, रवि कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पिता स्व लाला दास, नवीन कुमार पिता फुदेना पासवान, कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पिता मिंटू पासवान, अशोक कुमार पिता मंटू पासवान, चंदन कुमार पिता चंदेश्वर पासवान और अमोद कुमार पिता देवी लाल पासवान बताए जा रहे हैं।