Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के एक होटल के कमरे से सोमवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कौशांबी के होटल ‘लेमन ट्री’ के एक कमरे में एमिल जोसेफ (35) नाम के युवक का शव मिला जो कि दिल्ली के प्रीतमपुरा का निवासी था। उसने बताया कि उसने रविवार शाम को होटल में प्रवेश किया था और वह गुरुग्राम की एक कंपनी में कर संबंधी विश्लेषक के तौर पर काम करता था।
Ghaziabad Crime News: पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे होटल के प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी कि कमरा नंबर-610 में बीती रात ठहरा एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। ट्रांस हिंडन के पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि प्रबंधक ने जोसेफ के भाई के कहने पर दूसरी चाबी से दरवाजा खोला। उन्होंने बताया कि जब उसका भाई कर्मचारी के साथ कमरे के अंदर पहुंचा तो जोसेफ को बेहोशी की हालत में पाया और उसने चादर पर उल्टी की हुई थी। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए उसका लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।