नई दिल्ली: Asia Cup 2023 एशिया कप में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (2 सितंबर) को खेला, जो बारिश के चलते रद्द हो गया. इस मैच के बाद टीम इंडिया को 1 प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा. ग्रुप स्टेज में मौजूद सभी टीमों को 2-2 मैच खेलकर सुपर-4 के लिए आगे बढ़ना है. ऐसे में टीम इंडिया का पहला मैच रद्द हो चुका है. अब टीम को सुपर-4 में पहुंचने के लिए क्या करना होगा? आइए जानते हैं.
Read More : 7th pay commition latest update : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सैलरी में होने वाला है तगड़ा इजाफा
ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें मौजूद हैं, जिमसें पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. पाकिस्ताने ने नेपाल के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज की थी और अब टीम को भारत के खिलाफ रद्द मुकाबले से 1 प्वाइट हासिल हुआ, इस तरह से पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बनाई. अब टीम इंडिया को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए अपने अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी या फिर उस मैच को ड्रॉ पर खत्म करना होगा.
भारत अपना अगला मैच 4 सितंबर, सोमवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. नेपाल ने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है और टीम इंडिया पहला मैच रद्द करवाकर 1 प्वाइटं हासिल कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज कर सीधा सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर सकती है. अगर भारत और नेपाल के बीच खेला गया ड्रॉ या रद्द भी होता है तब भी इंडिया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी.
10 सितंबर को फिर तय है भारत-पाक का मैच
Asia Cup 2023 बता दें कि शनिवार को खेला गया भारत-मैच रद्द हो गया, जिसमें करोड़ों फैंस के दिल टूट गए. अब दोनों टीमों का 10 सितंबर को एक बार फिर भिड़ना लगभग तय है. ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ नेपाल की टीम मौजूद है. नेपाल की टीम पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है. अब उनका दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ होना है, जो उनके लिए आसान नहीं होगा. ऐसे में ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान की टीमें ए-1 और ए-2 रहेंगी, जिनके बीच 10 सितंबर को सुपर-4 में मुकाबला खेला जाएगा.