टीम चयन और खेलों की मान्यता पर सवाल उठाए विपक्ष ने
रायपुर। पिछले महीन संपन्न हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का मामला बजट सत्र के दौरान विधानसभा में उठा। भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने यह मामला उठाते हुए टीम चयन और खेलों की मान्यता पर सवाल उठाए। खेल मंत्री उमेश पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में 13 लाख लोगों ने लिया हिस्सा था और छत्तीसगढ़ की जनसंख्या का दस प्रतिशत इस आयोजन से जुड़ाव रहा।
Also read:बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने, विधानसभा में तकरार
कांग्रेस के विधायकों ने इन खेलों के लिए बधाई देने के बजाए सवाल पूछे जाने पर आपत्ति जताई। पटेल ने कहा कि चयन को लेकर कोई बाध्यता नहीं थी, टीम आने पर उनको ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में मौका दिया गया। कोई रोक टोक नहीं थी।
Also read:राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ रंगारंग समापन
मंत्री पटेल ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल योजना संचालित नहीं है। छत्तीसगढ़ी खेलों को संबद्धता और नौकरी में खिलाडिय़ों को आरक्षण देने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया। विस अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने विधायकों को शांत कराया।