Chhattisgarh assembly election 2023: रायपुर। रायपुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके बेटे पंकज शर्मा ने इस बार रायपुर ग्रामीण से दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आज ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है। इस दौरान उनके समर्थकों में भारी उत्साह भी नजर आया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण जंघेल को उन्होंने अपना आवेदन दिया।इधर महापौर एजाज ढेबर ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा से अपनी दावेदार पेश की है।
Read more:गर्लफ्रेंड की कानों में झुमका देख पत्नी ने मांगा तलाक, जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि सत्यनारायण ने शर्मा ने अभी तक चुनाव में दावेदारी पेश नहीं की है। अब उनकी विरासत को बेटे पंकज शर्मा संभालेंगे। फिलहाल वो जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पंकज शर्मा बिरगांव नगर निगम के महापौर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में टिकट के लिए आवेदन जमा करने पहुंचे थे। इस दौरान पंकज शर्मा ने कहा कि रायपुर ग्रामीण की जनता के साथ पांच सालों से हमारा सीधा जुड़ाव है। जनता ने हम पर भरोसा जताया है। उसकी सेवा करने चुनावी मैदान में उतरना चाहता हूं।
Read more: अचानक सीएम भूपेश बघेल के पास पहुंच गया सांप, अधिकारियों में मचा हड़कंप
Chhattisgarh assembly election 2023 छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी की प्रक्रिया लगातार जारी है। हर दिन बड़ी संख्या में दावेदार कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इस दौरान कई बड़े बदलाव भी देखने मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से चुनाव के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया तय की है। तय तिथि सेे अब तक 90 विधानसभा सीटों के लिए 300 से अधिक दावेदारों ने अपने आवेदन ब्लॉक अध्यक्षों को जमा कराए हैं। अकेले रायपुर की 4 विधानसभा सीट से 30 से ज्यादा दावेदारी हुई है, लेकिन इस दौरान कई बड़े बदलाव भी देखने मिल रहे हैं। सत्यनारायण शर्मा जैसे सात बार के विधायक और दिग्गज नेता ने जहां अपनी दावेदारी छोड़ दी। वहीं उनके स्थान पर बेटे पंकज शर्मा ने रायपुर ग्रामीण सीट से दावेदारी की। इसी तरह कई बड़े नेताओं के सामने भी दावेदार चुनाव लड़ने का दावा पेश कर रहे हैं। इनमें अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सामने खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत बाबरा का नाम भी है। उन्होंने कहा कि वे टीएस सिंहदेव के कप्तानी वाले बयान से प्रेरणा लेकर ही दावेदारी कर रहे हैं। इसी तरह कई और भी दावेदारों ने अपने आवेदन जमा कराए। सबसे अधिक हलचल रायपुर उत्तर और दक्षिण सीट पर है…दक्षिण से जहां महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे और युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दावेदारी की है। NSUI अध्यक्ष नीरज पांडे ने भी मनेंद्रगढ़ से दावेदारी की। कुछ विधानसभा में पति और पत्नी ने भी दावेदारी की है। वहीं उत्तर विधानसभा से भी बड़ी संख्या में दावेदार सामने आए हैं।
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज कहते हैं कि यह अच्छी बात है कि इतनी संख्या में दावेदारी सामने आ रही हैं। भाजपा ने तो अपनी पहली सूची में हारी हुई सीटों के प्रत्याशी घाेषित किए हैं। हम जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम घोषित करेंगे। कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन के अंतिम क्षणों में कई और बदलाव देखने मिल सकते हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती दावेदारों का भारी भरकम फौज है। हर विधानसभा से बड़ी संख्या में सामने आई दावेदारी भीतरघात और अंतर्कलह में न बदले। इसके लिए कांग्रेस को मजबूत डेमेज कंट्रोल की जरूरत होगी। तभी कांग्रेस अपने लक्ष्य के करीब पहुंच सकेगी।