‘मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना’ में सर्वाधिक पंजीयन जगदलपुर में
यहां 1999 हितग्राहियों के 4730 एकड़ रकबे में होगा पौधारोपण
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में ‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ लागू किये जाने की घोषणा उपरान्त छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना की क्रियान्वयन की तैयारी में वन विभाग जुट गया है और तैयारियां जोरो पर है।
Also read:अब छत्तीसगढ़ में 5 एकड़ में वृक्षारोपण करने पर मिलेगा शत् प्रतिशत अनुदान
वन विभाग द्वारा अब तक 19 हजार से अधिक हितग्राहियो की लगभग 30 हजार एकड़ निजी भूमि में वृक्षारोपण हेतु पंजीयन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में वृक्षों के व्यवसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की अपार संभानाओं को देखते हुए इस योजना को लागू किए जाने की घोषणा की है। इस योजनांतर्गत कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषकों की सहमति पर उनके भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाना है।Maximum registration in ‘Chief Minister’s Tree Estate Scheme’, plantation will be done in 4730 acres of 1999 beneficiaries here in Jagdalpur
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की 'मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना' ने जगाई उम्मीद
• 5 एकड़ निजी भूमि में वृक्षारोपण करने के लिए 100% अनुदान
• 5 एकड़ से ज्यादा भूमि होने पर 50% अनुदान
• भूमिधारकों को 15-50 हजार रूपए प्रति एकड़ की सालाना आमदनी
सेवा, जतन, सरोकार: छत्तीसगढ़ सरकार pic.twitter.com/r0S3ekJZQU
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 19 हजार 653 हितग्राहियों की 30 हजार 142 एकड़ निजी भूमि में मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना अंतर्गत पंजीयन हो चुका है। इनमें सर्वाधिक जगदलपुर वनमंडल अंतर्गत 1 हजार 999 हितग्राहियों की 4 हजार 730 एकड़ भूमि में पंजीयन किया गया है। More than 19 thousand people of Chhattisgarh came forward to spread greenery by planting saplings on their 30 thousand acres of private land.
Also read:बांस, सागौन और नीलगिरी के 1000 पौधे लगाने पर 3 साल में मिलेगा 25 हजार का अनुदान
इसी तरह वनमंडलवार बलरामपुर में 2 हजार 358 हितग्राहियों की 2 हजार 119 एकड़, दंतेवाड़ा में 623 हितग्राहियों की 1 हजार 543 एकड़, सुकमा में 795 हितग्राहियों की 1 हजार 336 एकड़ तथा कोरिया में 746 हितग्राहियों की1 हजार 189 एकड़ रकबे का पंजीयन हो चुका है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सशक्त बनाना है, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत सरकार अब 5 प्रकार के वृक्षों के रोपण व 3 वर्षों तक देखभाल के लिए शत प्रतिशत अनुदान दे रही है जिसकी खरीदी भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही करेगी।#CGBudgetTomorrow pic.twitter.com/NPB040KUxn
— Kawasi Lakhma (@Kawasilakhma) March 5, 2023
सरगुजा में 1 हजार 46 हितग्राहियों की 1 हजार 142 एकड़, दुर्ग में 316 हितग्राहियों की 1 हजार 98 एकड़, कोरबा में 983 हितग्राहियों की 1 हजार 72 एकड़, मनेन्द्रगढ़ में 729 हितग्राहियों की 1 हजार 57 एकड़ पूर्व भानुप्रतापपुर में 1 हजार 26 हितग्राहियों की1 हजार 38 एकड़, बीजापुर में 514 हितग्र्राहियों की 1 हजार 34 एकड़, सूरजपुर में 825 हितग्राहियों की 1 हजार 24 एकड़ तथा धर्मजयगढ़ में 461 हितग्राहियों की 963 एकड़ में पंजीयन किया गया है।
इसी तरह दक्षिण कोण्डागांव में 754 हितग्राहियों की 956 एकड़, जशपुर में 657 हितग्राहियों की 861 एकड़, नारायणपुर में 314 हितग्राहियों की 765 एकड़, केशकाल में 618 हितग्राहियों के 726 एकड़, धमतरी में 518 हितग्राहियों की 705 एकड़, मरवाही में 475 हितग्राहियों की 694 एकड़ तथा महासमुंद में 456 हितग्राहियों की 643 एकड़ में पंजीयन हो चुका है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के मंशानुसार #मुख्यमंत्री_वृक्ष_संपदा_योजना के क्रियान्वयन की तैयारी में जुटा वन विभाग
– वृक्षों के व्यवसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री बघेल ने इस योजना को लागू करने की घोषणा की है।@ForestCgGov pic.twitter.com/Xs1poTemhr
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 2, 2023
इसी तरह पश्चिम भानुप्रतापपुर में 506 हितग्राहियों के 573 एकड़, कटघोरा में 473 हितग्राहियों के 572 एकड़, राजनांदगांव में 325 हितग्राहियों के 541 एकड़, कांकेर में 300 हितग्राहियों के 514 एकड़ तथा रायगढ़ में 358 हितग्राहियों के 478 एकड़ में पंजीयन किया गया है। बिलासपुर में 239 हितग्राहियों के 460 एकड़, गरियाबंद में 301 हितग्राहियों के 424 एकड़, बलौदाबाजार में 134 हितग्राहियों के 367 एकड़, मुगेंली में 194 हितग्राहियों के 356 एकड़, बालोद में 213 हितग्राहियों के 342 एकड़, खैरागढ़ में 78 हितग्राहियों के 247 एकड़, तथा कर्वधा में 118 हितग्राहियों के 213 एकड़ में पंजीयन हुआ है। इसके अलावा जगदलपुर अनुसंधान एवं विस्तार अंतर्गत 84 हितग्राहियों के 177 एकड़, जांजगीर-चांपा में 76 हितग्राहियों के 109 एकड़, बिलासपुर अनुसंधान एवं विस्तार अंतर्गत 30 हितग्राहियों के 56 एकड़, रायपुर में 10 हितग्राहियों के 16 एकड़ तथा अनुसंधान एवं विस्तार रायपुर अंतर्गत एक हितग्राहियों के 2 एकड़ रकबा में पंजीयन हो चुका है।
छत्तीसगढ़ सरकार की योजना 'मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना' से छत्तीसगढ़ के भूमिधारकों को प्रतिवर्ष होगी 15 से 50 हजार रूपए प्रति एकड़ तक की आमदनी। #CGModel #मुख्यमंत्री_वृक्ष_संपदा_योजना @bhupeshbaghel @AgriCgGov @DPRChhattisgarh pic.twitter.com/T2ady4GVQs
— Chhattisgarh Samvad (@CG_Samvad) February 28, 2023
इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री संजय शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजनांतर्गत राज्य में इस वर्ष 12 प्रकार के प्रजाति के वृक्ष का 30 हजार एकड़ रकबे में रोपण किया जाएगा। इनमें से क्लोनल यूकलिप्टस का 17 हजार 182 एकड़ में, रूटशूट टीक का 6 हजार 456 एकड़ में, टिश्यू कल्चर का 2 हजार 617 एकड़ में, चंदन का 1 हजार 462 एकड़ में, मेलिया दुबिया का 8 सौ 34 एकड़ में, सामान्य बांस का 7 सौ 37 एकड़ में, टिश्यू कल्चर बम्बू का 6 सौ 7 एकड़ में, रक्त चंदन का 1 सौ 26 एकड़ में, आमला का 43 एकड़ में, खमार का 40 एकड़ में, शीशम का 20 एकड़ में तथा महानीम का 20 एकड़ रकबे में लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना'' : अब तक 19 हजार से अधिक हितग्राहियों के लगभग 30 हजार एकड़ निजी भूमि वृक्षारोपण हेतु पंजीकृत #ChhattisgarhStar pic.twitter.com/ecXMoShOpl
— Chhattisgarh Star (@CgStarnews) March 5, 2023
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना अंतर्गत समस्त वर्ग के सभी इच्छुक भूमि स्वामी पात्र होंगे। इसके अलावा शासकीय, अर्धशासकीय तथा शासन के स्वायत्व संस्थान जो अपने स्वयं के भूमि पर रोपण करना चाहते हैं, पात्र होंगे। इसी तरह निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, गैर शासकीय संस्थाएं, पंचायतें, भूमि अनुबंध धारक, जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते हैं, वे पात्र होंगे।
Also read:छत्तीसगढ़ में अगले 5 साल में 15 करोड़ पौधों के साथ हरियाली लाने की तैयारी
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वाणिज्यिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। इसके तहत राज्य के सभी कृषकों, शासकीय, गैर शासकीय, अर्धशासकीय, पंचायतें, अथवा स्वायत्व संस्थानों की भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षारोपण उपरांत सहयोगी संस्था, निजी कंपनियों के माध्यम से निर्धारित समर्थन मूल्य पर वनोपज के क्रय की व्यवस्था करते हुए एक सुदृढ़ बाजार व्यवस्था आदि सुनिश्चित करना है।