भोपाल: MP Budget 2024 : मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू हो चुका है। वहीं एक जुलाई से शुरू हुए इस सत्र में डॉ. मोहन यादव सरकार वर्ष 2024-25 के लिए आज पहला बजट पेश करेगी, जिसे डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश करेंगे। यह बजट साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का होने का अनुमान है। बजट से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट से जुड़ी अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमपी का आने वाला बजट जनता का और जनता के लिए होगा। वित्त मंत्री देवड़ा ने बताया कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है, जिससे प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी।
आज के इस बजट में वित्त मंत्री दगदीश देवड़ा ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसमें कहा गया है कि, 82 लाख किसानों को 12 लाख रुपए की सम्मान निधि उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें कृषि क्षेत्र में निजी पूंजी को प्रोत्साहित करने की योजना है। इसके साथ ही किसानों को 0% ब्याज पर लोन योजना पर लगातार फोकस किया हुआ है। 5 करोड़ 37 लाख लोगों को निशुल्क खाद्यान्न में उपलब्ध कराया जा रहा है।
MP Budget 2024 : बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा फोकस महिलाओं पर ही रहने वाला है। महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर सरकार 80 हजार करोड़ खर्च करेगी। हालांकि, लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए के हिसाब से ही बजट प्रावधान किया गया है यानी फिलहाल राशि 3000 रुपए तक नहीं बढ़ने वाली है। इसके अलावा लाड़ली बहना, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, सिंहस्थ, गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस, मोटे अनाज और पशुपालकों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्याप्त राशि सहित कई प्रावधान विभागों को आबंटित की जाएगी। वहीं लाड़ली बहनों के लिए कुछ नए काम को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, लाड़ली बहनों के लिए सरकार वैसे भी बहुत कुछ कर रही है। वहीं 3 हज़ार की राशि बढ़ाने पर कहा कि सरकार ने जब जो कहा वो किया है।
MP Budget 2024 : बता दें कि आज के इस बजट में करीब तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय प्रावधान होगा। राज्य की महिलाओं, युवाओं, किसानों, आदिवासियों आदि की निगाहें इस अंतरिम बजट पर टिकी है। वहीं बजट से पहले मीडिया से बातचीत में जगदीश देवड़ा ने कहा, “मोहन यादव सरकार का पहला बजट सर्वस्पर्शी होगा। यह आम लोगों के साथ-साथ विशेष हितों को भी प्राथमिकता देगा। इसके अलावा, वित्त मंत्री ने व्यापारियों, निवेशकों, आम ग्राहकों सहित अन्य लोगों के हितों को लेकर भी विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी है।