छिंदवाड़ा: Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव में पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है. छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग हो रही है. इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मतदान से पहले सपरिवार शिकारपुर के हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. जिसके बाद कमलनाथ और नकुलनाथ ने बूथ क्रमांक 17 शिकारपुर में मतदान किया.
दरअसल, कांग्रेस ने एक बार फिर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया है. छिंदवाड़ा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. प्रदेश की छह सीटों में सबसे हॉट सीटों में छिंदवाड़ा है. यहां नकुलनाथ की टक्कर बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से है. इसे कड़ी में कमलनाथ ने आज सुबह सबसे पहले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. जिसके बाद परिवार के साथ मतदान किया. उनके साथ नकुलनाथ, अल्कानाथ और प्रियानाथ भी मौजूद रहीं. मतदान के बाद कमलनाथ विक्ट्री साइन दिखाते हुए मतदान केंद्र से रवाना हुए.
छिंदवाड़ा की जनता पर विश्वास: कमलनाथ
Lok Sabha Election 2024: मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है…वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे…” वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने कहा, “छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी. हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी…”
एमपी की छह सीटों पर मतदान जारी
Lok Sabha Election 2024: गौरतलब है कि प्रदेश की सभी छह सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में 2 घंटे पहले वोटिंग समाप्त हो जाएगी. हाई प्रोफाइल सीट के रूप में छिंदवाड़ा और मंडल पर हर किसी की नजरें हैं. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा और मंडला हॉट सीट है. कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब एक करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे.