भोपालः Aaj Mausam Kaisa Rahega देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश के लिए एक स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव है। यही वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है।
Aaj Mausam Kaisa Rahega मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ एक साथ एक्टिव है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी से नमी आ रही है। यही वजह है कि प्रदेश मानसून की एक्टिविटी बढ़ी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन समेत 36 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में भी तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं श्योपुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला में भी भारी बारिश हो सकती है।
24 घंटे में 40MM से ज्यादा हुई बारिश
शनिवार को भोपाल में दिन का तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। रात का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। शनिवार को सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में शहर में कुल 40.6 मिमी बारिश हुई, वहीं दिन में सुबह से शाम तक 9 मिमी अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई।