भोपालः MP Weather Update मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं। इस वजह से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। दरअसल, मध्यप्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसी कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
MP Weather Update मौसम विभाग की मानें तो मानसून द्रोणिका राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां बनी हुई हैं। इस वजह से हवाओं के साथ कुछ नमी आने से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। रविवार को प्रदेश के इंदौर, देवास, खंडवा, बड़वानी, खरगोन, झाबुआ, हरदा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि पूरे प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार है।
पिछले 24 घंटों में हुई इतनी बारिश
MP Weather Update पिछले 24 घंटों के दौरान तक दमोह में 72, सागर में 40.8, भोपाल में 36.2, सीधी में 36,गुना में 25.6,नौगांव में 25, नरसिंहपुर में 22, शिवपुरी में 19,सिवनी में 14.6, मलाजखंड में 12, टीकमगढ़ में 11, खंडवा में 11, रतलाम में नौ, इंदौर में 4.6, खजुराहो में 2.4, रायसेन में 1.4, धार में 1.3, पचमढ़ी में 1.2,छिंदवाड़ा में 0.8, मंडला एवं बैतूल में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।