IPL MATCH;रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL सीजन के पहले ही मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेलकर अपने फॉर्म में होने के सबूत दे दिए हैं। 4 साल बाद टूर्नामेंट होम-अवे फॉर्मेट में लौटा है। ऐसे में बेंगलुरु टीम के 6 और मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर होंगे।विराट कोहली डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग कर रहे हैं। उनके पास मौका है कि वे 2016 के IPL सीजन की तरह इस बार भी 900 से ज्यादा रन बना दें।
विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन के पहले ही मैच में 49 बॉल पर 82 रन की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए।उनकी इस पारी से अब उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट के लिए यह एक बड़ा सीजन साबित हो सकता है। खास बात यह है कि 2016 के सीजन की पहली पारी में भी उन्होंने 70 से ज्यादा रन की पारी खेली थी।
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने बेस्ट फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 2022 के टी-20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक मारने के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतकों का सूखा खत्म किया। उन्होंने एशिया कप और फिर टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए।करियर के 71वें इंटरनेशनल शतक के बाद कोहली ने वनडे में 3 और टेस्ट में भी एक शतक लगा दिया। टेस्ट शतक तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ IPL से कुछ दिन पहले ही जमाया था। ऐसे में उनका इंटरनेशनल क्रिकेट का फॉर्म भी जबरदस्त है।