बालोद: Murder at BJP leader’s farm house छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में BJP प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में मर्डर हो गया। सोमवार को 50 साल के संजय ठाकुर की खून से लथपथ लाश मिली। इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के केयरटेकर को गिरफ्तार किया है। भुवनेश्वर नेताम और संजय ठाकुर ने पहले मिलकर शराब पी थी इस दौरान संजय चौकीदार की पत्नी से छेड़छाड़ कर रहा था। बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानने पर भुवनेश्वर ने फार्म हाउस में रखी कुल्हाड़ी उठाकर लाया और संजय ठाकुर के सिर पर कई वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला डौंडीलोहारा थाना इलाके का है।
आस-पास के लोगों से पूछताछ में मिला सुराग
शुक्रवार शाम हुई इस घटना के बाद पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि, फार्म हाउस में काम करने वाले भुवनेश्वर ठाकुर का संजय ठाकुर से विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने गांव से ही भुवनेश्वर को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बार बार पत्नी के पास जा रहा था संजय
Murder at BJP leader’s farm house पुलिस ने बताया की बीती शाम को भुनेश्वर ठाकुर, केशव ठाकुर और संजय ठाकुर फार्म हाउस में शराब पी रहे थे। इस दौरान संजय वहां खाना बना रही भुनेश्वर की पत्नी के पास बार-बार गलत नीयत से जा रहा था। इस बात को लेकर भुवनेश्वर और संजय ठाकुर का झगड़ा हो गया। रात को भुनेश्वर की पत्नी अपने रिश्तेदार के घर चली गई। वहीं केशव भी फार्म हाउस की दूसरी बाड़ी में चला गया था। देर रात नशे में धुत भुनेश्वर और संजय का फिर आपस में झगड़ा हुआ। संजय ने उसकी पत्नी के बारे में गलत टिप्पणी की जिसके बाद गुस्से में आकर भुनेश्वर ने उस पर हमला कर दिया।
पहले भी हत्या के केस में जा चुका है जेल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि, पूछताछ के बाद भुवनेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी भुनेश्वर पहले भी हत्या के मामले में जेल काट चुका है। वहीं मामले का खुलासा होने से पहले प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा था कि, मेरे फॉर्म हाउस में जो केयरटेकर है, उनके पास यह व्यक्ति आया हुआ था, दोनों ने शराब पी। सभी लोग यही हैं, जो भी दोषी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।