तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2024 (BPL) के एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें हास्पिटल में एडमिट कराया गया।
रविवार सुबह कोमिला विक्टोरियन्स की टीम जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में प्री मैच ट्रेनिंग कर रही थी। रहमान बॉलिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी दूसरे नेट्स में बैटिंग कर रहे लिट्टन दास का एक तेज शॉट उनके सिर के पिछले हिस्से में लगा और वे गिर पड़े। उनके सिर से खून बहने लगा। ऐसे में उन्हें आनन-फानन में इंपीरियल अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया।
टीम के फिजियो एसएम जाहिदुल इस्लाम सजल ने बयान जारी कर कहा- ‘ट्रेनिंग के दौरान एक गेंद सीधे मुस्तफिजुर रहमान के सिर के बाएं हिस्से में लगी। वहां एक खुला घाव हो गया और हमने ब्लीडिंग रोकने के लिए कंप्रेशन बैंडेज बांधी और उन्हें तुरंत इंपीरियल अस्पताल में भर्ती कराया।’
फोटोज में देखिए रहमान को चोट कैसे लगी…
सिटी स्कैन में मुस्तफिजुर की इंजरी सीरियस नहीं
क्रिकबज के अनुसार, सिटी स्कैन से पता चला कि रहमान को इंटरनल ब्लीडिंग नहीं हुई है। उनकी चोट गंभीर नहीं है। उनके सिर के बाहरी हिस्से में चोट है। ऐसे में रहमान की इंजरी सीरियस नहीं है और वे कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे।
19 फरवरी को सिलहट स्ट्राइकर्स से मैच
कोमिला विक्टोरियन्स को सोमवार 19 फरवरी को सिलहट स्ट्राइकर्स से मैच खेलना है। ऐसे में रहमान का उस मुकाबले में खेलना मुश्किल है। टीम को इस तेज गेंदबाज के बिना ही उतरना होगा। रहमान लीग के इस सीजन के 9 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।
पांइट्स टेबल के दूसरे नंबर पर है टीम
कोमिला विक्टोरियन्स की टीम लीग के मौजूदा सीजन में 9 मैचों में से 7 जीतकर 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है। रंगपुर राइडर्स 16 अंकों के साथ टॉप पर है।