रायपुर । CSIDC अध्यक्ष नंदकुमार साय ने अपने निज सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। साय का कहना है कि उसके संदिग्ध आचरण की शिकायतें मिल रही है। उसे खिलाफ कार्रवाई करें। साय ने यह शिकायत CSIDC के कार्यपालक संचालक के पास की है। जब नंदकुमार साय राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष थे। तो वीरेंद्र जायसवाल उनका निज सचिव थी।
यह भी पढ़े: इंतजार की घड़ी हुई खत्म, इस दिन आएगा GADAR 2 का ट्रेलर, एक्शन अवतार में दिखेंगे सनी …
नंद कुमार साय की ओर से लिखे गए पत्र में बताया कि NCST, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान वीरेन्द्र कुमार जायसवाल उनके निज सहायक हुआ करते थें। वर्तमान में वीरेन्द्र कुमार जायसवाल किसी भी प्रकार के कोई पद पर आसीन नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा वर्तमान में अनाधिकारिक तौर पर बतौर निज सहायक बनकर शासकीय कार्यों एवं निजी कार्यों में भी दबाव पूर्वक संदिग्ध कार्य करने की शिकायतें मिली है। डॉ. साय ने वीरेन्द्र जायसवाल के संदिग्ध कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़े: इंतजार की घड़ी हुई खत्म, इस दिन आएगा GADAR 2 का ट्रेलर, एक्शन अवतार में दिखेंगे सनी …