Suhagrat New Video : शादी की पहली रात (Wedding Night) हर कपल (Couple) के लिए बेहद खास होती है, इसलिए हर कोई इस रात को यादगार बनाने की कोशिश करता है. शादियों के सीजन के दौरान दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) और शादी से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं.
Read More : Suhagrat ka Video : 42 साल बाद हुई थी शादी, दुल्हन ने सुहागरात मनाने से कर दिया इनकार, रात में हो गया तांडव
Suhagrat New Video इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक नविवाहित दंपत्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बाद सुहागरात पर दुल्हन अपने पति से ऐसा काम करवाती है, जिसे देख लोगों का माथा चकरा गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर asim_tweets_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- एकमात्र संघर्ष जो मैं करना चाहता हूं.
Read More : ICC stop clock rule : वनडे और T20 में ICC ने लागू किया नया नियम, जरा सी लापरवाही पड़ेगी भारी, जाएंगे 5 रन
इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- भाई पहले दिन ही पत्नी काम करने लगे, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इसका अगला पार्ट कब आएगा. हालांकि यह ऐसा पहला वीडियो नहीं, इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
View this post on Instagram