आज जन्मदिन: अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने लंबा
सफर तय किया हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में
मुंबई। पदमा खन्ना गुजरे जमाने की एक्ट्रेस हैं। आज पदमा अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 10 मार्च 1949 को बिहार के पटना में हुआ था। उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ तमाम हिंदी फिल्मों में काम किया। वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डांसर और डायरेक्टर भी हैं।
पदमा ने अपने करियर की शुरुआत 1962 में आई ”भोजपुरी फिल्म मैया तोहे पियरी चढ़इबो” से की थी। इस फिल्म के बाद उन्हें 1970 में आई फिल्म ”जॉनी मेरा नाम” में कैबरे डांसर का किरदार निभाया। इसी फिल्म से उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई थी। उन्होंने बतौर डांसर कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ”लोफर”, ”जान ए बहार” और ”पाकीजा” शामिल हैं। ”पाकीजा” में उन्होंने मीना कुमारी के साथ ”चलो दिलदार चलो” और ”तीर ए नजर देखेंगे” गीत में अभिनय किया था।
कई फिल्मों में कैबरे डांसर का किरदार निभाने के बाद उन्होंने 1986 में रामानंद सागर की ”रामायण” में कैकेयी का किरदार निभाया था। इस किरदार के चलते वह काफी ज्यादा फेमस हो गई थीं। उन्होंने तमाम बड़े कलाकारों और फिल्मों में काम किया।
वह ”बीवी और मकान”, ”ये जिंदगी कितनी हसीन”, ”हीर रांझा”, ”सीमा”, ”पापी”, ”हेरा फेरी”, ”आज की ताजा खबर”, ”घर घर की कहानी” और ”अनहोनी” आदि फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें ”पहचान”, ”तांक-झांक”, ”मीठा जहर” और ”रामायण” शामिल हैं।
Also read:देव आनंद एवं अमर प्रेयसी सुरैया का प्रेम…जो अधूरा होकर भी मुकम्मल हो गया
पदमा खन्ना की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने डायरेक्टर जगदीश एल सिदाना से शादी की थी। 1990 के दशक में कपल न्यू जर्सी रहने के लिए चले गए थे, जहां पदमा जी ने कथक अकादमी की शुरुआत की थी।