Parineeti and Raghav Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सासंद राघव चड्ढा जल्द ही लाइफ टाइम के लिए एक-दूजे के होने वाले हैं। इस बीच शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच कहा जा रहा है कि 19 सितंबर को अरदास सेरेमनी से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वायरल हो रही तस्वीरें गुरुद्वारे की मालूम पड़ रही है। इस तस्वीर में राघव की होने वाली दुल्हनियां के हाथ में मेंहदी लगी नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक, कपल की मेहंदी सेरेमनी दिल्ली में हुई है। तस्वीर में बनने वाले दूल्हा-दुल्हन को ट्विनिंग करते देखा जा सकता है।
इस लुक में नजर आए राघव-परिणीति
Parineeti and Raghav Wedding : दोनों ने पेस्टल पिंक कलर के आउटफिट कैरी किए हुए हैं। इस दौरान कपल ने सिर पर रुमाला भी ओढ़ा हुआ है। जहां परिणीति हाथ जोड़कर बैठी दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी ओर राघव अपनी लेडी लव के पास बैठे दिख रहे हैं। राघव संग परिणीति चोपड़ा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसके अलावा फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान परिणीति के हाथों में लगी राघव के नाम की मेंहदी ने खींचा है। राघव चड्ढा के घर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते इसी फोटो से फैंस को संतोष करना पड़ेगा। वायरल हो रही इस लेटेस्ट तस्वीर को फैन पेज द्वारा शेयर की गई है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेगा कपल
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में होगी। खबरों की माने तो ये कपल 23 और 24 सितंबर को होने वाले वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए उदयपुर रवाना होने वाला है। इस रॉयल वेडिंग की थीम पर्ल व्हाइट बताई जा रही है। इसके अलावा इस शादी में जो खास बात होने वाली है वो ये कि राघव अपनी दुल्हनियां को घोड़ी पर चढ़कर लेने नहीं जाएंगे। बल्कि राघव चड्ढा सेहरा बंदी के बाद नाव से अपनी बारात लेकर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचेंगे।
https://www.instagram.com/p/CxYitLjS11z/?utm_source=ig_web_copy_link