जबलपुर। Paris Paralympics 2024: जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को मेडल दिलवाया है। रुबीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मैडल जीत कर जबलपुर शहर और भारत देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। रुबीना का सफर किसी प्रेरणादायक कहानी से काम नहीं है। एक साधारण परिवार से आने वाली रुबीना के पिता एक मैकेनिक है जो दिन रात मेहनत कर परिवार का पालन पोषण करते हैं । जबलपुर की एक निजी शूटिंग अकादमी से रुबीना ने निशानेबाजी की ट्रेनिंग ली थी।
रुबीना के कड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ उसने धीरे-धीरे अपनी प्रतिभा को निखारा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। अब रुबीना ने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता है । उनकी इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय निशानेबाज और जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस को पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उनकी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं हैं।
Paris Paralympics 2024: मुख्यमंत्री ने लिखा कि जबलपुर की बेटी रुबीना , आपकी यह जीत देश के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं और बेटियों को प्रेरणा देगी । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रुबीना की यह जीत संघर्ष से सफलता तक के रास्ते को बताती है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ये कामना की है कि बाबा महाकाल, रुबीना की जीत का यह क्रम लगातार जारी रखें और वो इसी तरह मध्य प्रदेश और भारत देश को गौरवान्वित करती रहे।
पेरिस पैरालम्पिक-2024 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज व जबलपुर की बेटी रूबीना फ्रांसिस को कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…
बेटी रूबीना आपकी ये जीत देश के साथ प्रदेश के युवाओं खासकर बेटियों के लिए संघर्ष से सफलता का मार्ग प्रशस्त… pic.twitter.com/BTdPmOhtVV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 31, 2024