हरदोई: Pati Patni Ka Viral Video उत्तर प्रदेश हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी से खुलेआम सड़कों पर मारपीट की। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी को पहले थप्पड़ मारा जिसके बाद उसके बाल खींचकर उसे जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच कर रही है।
Pati Patni Ka Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली शहर इलाके के नुमाइश चौराहे का है। दरअसल, यहां उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक दंपति आपस में मारपीट कर रहे थे। पुरुष ने महिला के बाल पकड़कर उसे पर कई थप्पड़ जड़े। इस दौरान सड़क पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, वहां खड़े दो-तीन लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन पति पत्नी को पीटता रहता है।
हरदोई के इस चौराहे की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थोड़ी देर बाद दोनों पति-पत्नी रिक्शे में बैठकर चले गए। जब वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगा, तो अधिकारियों ने जांच की बात कही है। यह वीडियो हरदोई के सबसे व्यस्ततम नुमाइश चौराहे का है। इस चौराहे पर यातायात बूथ होने के साथ-साथ चंद कदमों की दूरी पर शहर कोतवाली भी स्थित है।
बोले पुलिस अधिकारी
वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की चांज शुरू की। हरदोई के शहर कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी का मामला सामने आया है। वीडियो संज्ञान में आया है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।