22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो रहा है. हर किसी की नजरें इस पर टिकी रहेंगी. वहीं कुछ ही दिनों में पड़ोसी देश पाकिस्तान की टी20 लीग, पीएसएल का आगाज भी हो जाएगा. पहली बार ऐसा हो रहा है, जब ये दो टी20 लीग एक ही वक्त पर खेली जाएंगी. ऐसे में टकराव होना तय है और उसकी शुरुआत भी हो चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी को कानूनी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है क्योंकि इस खिलाड़ी ने PSL का कॉन्ट्रेक्ट बीच में छोड़कर IPL में हिस्सा लेने का फैसला किया. ये खिलाड़ी हैं कॉर्बिन बॉश, जो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे.
मुंबई में शामिल हुए बॉश
साउथ अफ्रीका के 30 साल के बॉलिंग-ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कुछ ही दिनों पहले आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने साइन किया था. बॉश को चोटिल साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लिज्जाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. बॉश के आईपीएल में आने से जहां मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत मिली तो वहीं इससे पाकिस्तान सुपर लीग को जोर का झटका लग गया.
PSL ने इस वजह से भेजा नोटिस
असल में बॉश को आईपीएल की मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के ड्राफ्ट में हिस्सा लिया था. यहां उन्हें बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी ने खरीदा था. मगर इससे पहले कि लीग का नया सीजन शुरू हो पाता, बॉश ने आईपीएल में खेलने का मौका मिलते ही पीएसएल से छुट्टी कर ली. मगर ये बात पाकिस्तानी बोर्ड को नागवार गुजरी. अब पीसीबी ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर कॉन्ट्रेक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया है.
एक्शन लेने की दी धमकी
PCB ने बताया कि उसने बॉश के एजेंट के जरिए उन्हें ये नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें कॉन्ट्रेक्ट बीच में ही तोड़ने के फैसले की वजह बताने को कहा गया है. बोर्ड ने साथ ही कहा कि वो तय समय में बॉश के जवाब की उम्मीद कर रहे हैं और PCB मैनेजमेंट ने उनकी इस हरकत के गंभीर नतीजा भी तय कर लिया है. बॉश को डायमंड कैटेगरी में चुना गया था, जिसमें 60 हजार से 85 हजार डॉलर तक सैलरी मिलती है. यानि ज्यादा से ज्यादा 72-73 लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है. वहीं IPL में बॉश को उनके ऑक्शन बेस प्राइस, 75 लाख रुपये में साइन किया गया है.