रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर पिटबुल डॉग का आतंक सामने आया है। अनुपम नगर इलाके में पिटबुल ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे पहले भी इसी कुत्ते द्वारा कई लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से रहवासी भय में जीने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार, पिटबुल ने एक युवक के पैर को बुरी तरह नोच लिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी पिटबुल ने ऑटो चालक, घरेलू कामकाजी महिला और कई अन्य लोगों पर हमला किया है।
कालीमाता वार्ड के पूर्व पार्षद अमितेश भारद्वाज ने कहा कि राजधानी रायपुर में एक बार फिर पिटबुल डॉग का आतंक देखने को मिल रहा है। यह घटना आज शाम अनुपम नगर की है। उक्त पिटबुल इससे पहले भी कुछ वर्ष पूर्व एक ऑटो संचालक पर हमला कर चुका है। उस समय भी हमने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से पिटबुल को जब्त करने का निवेदन किया था, लेकिन मकान मालिक के असहयोग के कारण न तो नगर निगम उसे जब्त कर सका और न ही ठोस कार्रवाई हो पाई। उस मामले में केवल हल्का-फुल्का मुआवजा देकर मामला कोर्ट में निपटा दिया गया था, हालांकि एफआईआर भी दर्ज हुई थी। आज एक बार फिर स्थानीय रहवासियों द्वारा इस पिटबुल की शिकायत की गई है। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन और नगर निगम इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि मकान मालिक कोई सहयोग नहीं करता है, तो नगर निगम को पिटबुल को जब्त कर लेना चाहिए, ताकि क्षेत्र के लोग सुरक्षित रह सकें। इस गली के रहवासी, बच्चे और बुजुर्ग डर के कारण बाहर निकलना बंद कर चुके हैं। इस पिटबुल के आतंक से आज फिर एक बार डिलीवरी बॉय पर हमला हुआ है, जो बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने बताया कि भारत में पिटबुल पर पूरी तरह प्रतिबंध है। यदि यह सच है, तो फिर इसे रखने की अनुमति क्यों दी जा रही है और इस पर इतनी नरमी क्यों बरती जा रही है।











