रायगढ़ : PM Modi raigarh visit छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने डीएमके नेता उदयनिधि की सनातन धर्म को खत्म करने वाली टिप्पणी को लेकर भी कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की ये भूमि भगवान श्रीराम का नैनिहाल है. यहां माता कौशल्या का भव्य मंदिर है.
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा कि आज मैं आप सभी को हमारी आस्था, हमारे देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है, उसके प्रति जागरूक करना चाहता हूं. जिन लोगों को आप सभी ने पिछले नौ साल से केंद्र से बाहर कर रखा है, जो लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं, वे लोग अब आपसे इतनी नफरत से भर गए हैं कि उन्होंने आपकी पहचान और आपकी संस्कृति के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है.
पीएम मोदी का विपक्षी गठबंधन पर हमला
PM Modi raigarh visit प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इन लोगों ने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है. कुछ लोग इसे घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं. अब इंडी गठबंधन ने तय किया है कि वे भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा यानी जो संस्कृति हजारों साल से भारत को एक किए हुए है, ये लोग सत्ता के लालच में उसे तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं. सनातन संस्कृति वह है जिसमें श्रीराम नाव चलाने वाले को गले लगाकर धन्य करते हैं, उनके लिए वानरों की सेना युद्ध करती है. सनातन संस्कृति वह है जो किसी व्यक्ति के किसी परिवार में जन्म को नहीं बल्कि उसके कर्मों को प्रधानता देती है.
“13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए”
पीएम ने कहा कि मैंने आपको गारंटी दी थी कि देश के गरीब को सशक्त बनाऊंगा. सिर्फ 5 सालों में ही 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. ये इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी सरकार ने गरीबों के हित में योजनाएं बनाई. बीजेपी ने गरीबों को गरीबी से लड़ने के साधन दिए.