जबलपुर: Liquor seized in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर के बरगी थाना पुलिस ने शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लग्जरी कारों से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। तस्करों के पास से 13 पेटियों से 458 बोतल और 1442 पाव अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत 3 लाख 72 हजार रुपए बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने सफारी और क्रेटा कार को भी जब्त करते हुए पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
Liquor seized in Jabalpur: बता दें कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिवनी जिले से जबलपुर की ओर दो कारों में बड़ी मात्रा में शराब लोड करके लाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने तिनसी रेलवे ब्रिज और सिवनी जबलपुर बॉर्डर NH 30 पर घेराबंदी करके पीछा करते हुए दोनों कारों को रोका, तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों कार के ड्राइवर भाग निकले जबकि साथ में बैठे हुए दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों ने शराब को घमापुर इलाके के साहिल यादव नामक युवक की होना बताया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से शराब के बारे में पूछताछ करते हुए फरार अन्य दोनों कारों के चालक की तलाश में जुटी हुई है।