रायपुरः CG Politics केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश कर दिया है। पूरे बजट भाषण में कहीं भी छत्तीसगढ़ को लेकर कोई जिक्र नहीं दिखा। हालांकि आदिवासियों, किसानों, महिलाओं को लेकर नई योजनाएं शुरू करने की बात है। इसका फायदा छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, देश के गरीब, युवा, किसान, महिलाओं के विकास पर केंद्रित यह बजट छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिए लाभकारी है। वहीं पूर्व CM भूपेश बघेल ने बजट को छत्तीसगढ़ के लिए झुनझना बताया है। उन्होंने कहा कि, पर्ची मुख्यमंत्री को इसका जवाब तो देना होगा।
पहले जानिए बजट में छत्तीसगढ़ के लिए क्या?
CG Politics वैसे तो केंद्र के बजट में सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं है। हालांकि केंद्रीय योजनाओं में छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता मिल सकती है। नई योजनाएं खनिज, आदिवासियों और किसानों से जुड़ी हैं। इसके अलावा स्व रोजगार के लिए भी युवाओं को बड़े अवसर मिल सकेंगे।
अब जानिए क्या मांगा था, जो नहीं मिला
22 जून 2024 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में प्री-बजट बैठक थी। छत्तीसगढ़ से इस बैठक में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए थे। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ मुलाकात की थी। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्र सरकार के सामने राज्य की मांगे रखी थीं।