Power Cut in Bhopal: भोपाल। राजधानी भोपाल के रहने वाले लोगों की परेशानी आज बड़ सकती है। दरअसल, शहर के 50 इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहने वाली है। कई इलाकों में 1 से 7 घंटों तक बिजली की कटौती की जा रही है।
सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा मेंटेनेंस का काम
दरअसल, GIS को लेकर मेंटेनेंस का काम होना है, जिसके चलते आज शहर के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मेंटेनेंस का काम होगा, जिसके चलते चिनार फॉर्च्यून, नंदन पैलेस, सागर एस्टेट, सौम्य कॉलोनी सहित कई इलाकों में बिजली कटौती की जा रही है।
भोपाल में पहली बार GIS का आयोजन
Power Cut in Bhopal: बता दें कि, पहली बार राजधानी भोपाल में GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025) का आयोजन किया जा रहा है। समिट की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। 22 फरवरी तक काम पूरा करने का लक्ष्य है। टेंट सिटी भी लगभग बनकर तैयार हो गया है। अन्य सभी होटलों में भी मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है। समिट में देश-विदेश से लगभग 32 हजार मेहमान शिरकत करेंगे। प्रशासनिक अधिकारी अतिथियों का स्वागत करेंगे। समिट में शामिल होने के लिए 23 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल आएंगे।रात्रि विश्राम के बाद 24 फरवरी को GIS का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के भोपाल आगमन के लिए तैयारियां तेज हो गई है। लाल परेड पर तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं। सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद रहेंगे। सिक्युरिटी के साथ ट्रैफिक, पार्किंग और आगजनी की घटनाओं को रोकने पर फोकस किया जा रहा है।